Last Updated: Friday, July 5, 2013, 19:04

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस बात को अनिवार्य रूप से स्पष्ट करे कि 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड हेडली ने एनआईए को बताया था कि इशरत जहां के आतंकवादियों से रिश्ते थे। इशरत गुजरात पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारी गई थी।
दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे के साथ मुलाकात के बाद कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा परस्पर विरोधी बयान दिए गए हैं।
शिंदे के साथ मुलाकात के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इशरत जहां मामले में अनधिकृत रूप से छन कर आ रही सूचनाओं से लोगों के मन में भ्रम पैदा हो रहा है और यह आंतरिक सुरक्षा के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय यह साफ करे कि क्या हेडली ने उससे पूछताछ करने अमेरिका गई टीम को बताया था कि इशरत जहां के आतंकवादियों के साथ रिश्ता था।
सिंह की यह मांग उस रिपोर्ट को लेकर सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि हेडली ने अमेरिका में हुई पूछताछ के दौरान एनआईए को बताया था कि लश्कर-ए-तैयबा की एक आतंकी साजिश इशरत जहां और उसके साथ तीन लोगों की मौत के बाद विफल हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 19:04