Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 14:38
चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ऐतिहासिक 100वें मिशन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसरो ने सितंबर में पीएसएलवी सी.21 लांच करने की योजना बनाई है जो दो विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा।
इसरो के चेयरमैन डाक्टर के. राधाकृष्णन ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं को बताया, ‘ हमारे पास दो कैप्सूल हैं, एक फ्रांस से सुदूर संवेदी उपग्रह और एक छोटा जापानी उपग्रह । तैयारियां चल रही हैं। हमारी योजना इसे सितंबर के दूसरे सप्ताह में लांच करने की है।’ इसरो ने फ्रांस का 720 किलोग्राम का स्पाट-6 सुदूर संवेदी उपग्रह और 15 किलोग्राम का जापानी उपग्रह लांच करने की योजना बनाई है। इन्हें पोलर सैटेलाइट लांच वीकल (पीएसएलवी-सी-21) में ले जाया जाएगा।
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:38