इससे अच्छा बजट नहीं हो सकता था :आजाद

इससे अच्छा बजट नहीं हो सकता था :आजाद

इससे अच्छा बजट नहीं हो सकता था :आजादनई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज पेश आम बजट को ‘बहुत अच्छा’ करार देते हुए कहा कि आज के आर्थिक हालात में इससे अच्छा बजट पेश नहीं किया जा सकता था।

आजाद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि बजट तो बहुत अच्छा है। जिस तरह से देश की आर्थिक स्थिति है उस लिहाज से वित्त मंत्री (पी चिदंबरम) ने बहुत ही अच्छा बजट पेश किया है। इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है।

स्वास्थ्य विभाग के लिए इस साल के बजट में बहुत अधिक आवंटन नहीं होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह की आर्थिक स्थिति हमारे देश में है उसके अनुसार जो कुछ भी हो सकता था उन्होंने किया। स्वास्थ्य ऐसा विभाग है जहां आप कई गुना भी बढ़ाएं तो कम पड़ता है लेकिन आज की स्थिति में इससे ज्यादा कुछ सोचना असंभव लगता है। इस बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 37,330 करोड रूपये का आवंटन किया गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के आवंटन से करीब 7.5 प्रतिशत ही अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 14:47

comments powered by Disqus