Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 19:15
नई दिल्ली : वाम पार्टियों ने कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को निरर्थक करार दिया लेकिन प्रधानमंत्री से कहा कि वह संसद का सामना करें क्योंकि उन्हें देश को जवाब देना है।
माकपा ने संसद की कार्यवाही में बार-बार बाधा पहुंचने को भाजपा और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग करार दिया।
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार से इस्तीफा मांगना निरर्थक है और ऐसा होता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि संसद नहीं चल रही है। कोई चर्चा नहीं हो रही है। कोई जवाबदेही नहीं है। मैच फिक्सिंग चल रही है, जिससे सरकार को चर्चा कराने से बचने में मदद मिल रही है। हम चाहते हैं कि सरकार संसद के प्रति जवाबदेह हो।
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई के कामकाज को लेकर सरकार के खिलाफ काफी कड़ी टिप्पणी की है। फारवर्ड ब्लॉक के सचिव जी देवराजन ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री की शीर्ष अदालत से इस तरह की आलोचना नहीं हुई।
राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और संसद का सामना करना चाहिए। देवराजन ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि कोयला घोटाले के समय कोयला मंत्रालय उन्हीं के पास था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:15