इस्तीफे के सवाल को टाल गए रेल मंत्री बंसल

इस्तीफे के सवाल को टाल गए रेल मंत्री बंसल

इस्तीफे के सवाल को टाल गए रेल मंत्री बंसलज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज संवाददाताओं से पूछे गए इस सवाल से कन्नी काट ली कि सीबीआई द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में अपने भांजे की गिरफ्तारी के मद्देनजर क्या उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। बंसल से जब संवाददाताओं ने यह सवाल किया तो उनका जवाब था, ‘मैंने सुबह अपना बयान दे दिया है।’

बंसल से संवाददाताओं ने उस वक्त सवाल किया जब वे प्रधानमंत्री निवास के लिए रवाना हो रहे थे जहां कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक होनी थी। रेलवे रिश्वत प्रकरण को लेकर 7 रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री निवास में एक अहम बैठक चल रही है जहां यह फैसला लिया जाना है कि रेल मंत्री पवन बंसल को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं।

मालूम हो कि बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे में एक शीर्ष पद दिलवाने के एवज में कथित रूप से 90 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने शुक्रवार रात गिरफ्तार किया। इस मामले में महेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है जो हाल ही में रेलवे बोर्ड में सदस्य (कार्मिक) नियुक्त हुए हैं।

First Published: Saturday, May 4, 2013, 18:45

comments powered by Disqus