Last Updated: Friday, September 14, 2012, 10:29

श्रीनगर : मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले एक विवादास्पद वीडियो के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के मुफ्ती आजम बशीरूद्दीन अहमद ने शुक्रवार को सभी अमेरिकी नागरिकों से ‘तत्काल घाटी छोड़कर जाने’ को कहा है।
अहमद ने कहा, कश्मीर की यात्रा पर आए अमेरिकी नागरिकों को तत्काल चले जाना चाहिए क्योंकि इस प्रकार की तस्वीरों से मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई हैं।
मुफ्ती आजम ने कहा कि इंटरनेट पर पैगम्बर के बारे में ईशनिंदा वाली सामग्री बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा, हर कोई पैगम्बर की महानता को स्वीकार करता है और उनकी छवि को खराब करने के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अहमद ने कहा कि दुनियाभर के मुस्लिमों को इस प्रकार के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और प्रदर्शन करने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 10:29