Last Updated: Monday, July 1, 2013, 22:31

बेंगलुरू: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि डीजल की कीमत में वृद्धि होने के बावजूद वित्तवर्ष 2013-14 के लिए रेल किराए में वृद्धि नहीं की जाएगी। खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि इस वर्ष फिर से रेल किराए में बढ़ोतरी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है तथा डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण अतिरिक्त खर्चो का वहन रेलवे करेगा। डीजल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है।
पिछले एक दशक से पिछले रेल मंत्रियों द्वारा रेल के यात्री किरायों में कोई परिवर्तन करने के बाद पिछले वर्ष तत्कालीन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने प्रतिवर्ष अतिरिक्त 6,600 करोड़ रुपयों की भरपाई के लिए 22 जनवरी से यात्री किरायों में वृद्धि की थी।
खड़गे ने आगे बताया कि हम डीजल की कीमतों में आगे होने वाली बढ़ोतरी को भी सहन करेंगे, लेकिन यात्री किराए में वृद्धि नहीं करेंगे। रेल मंत्री का यह बयान रुपये के डॉलर की अपेक्षा लगातार टूटने के कारण डीजल की कीमतों में इस वर्ष छठी बार हुई वृद्धि के बाद आया है। सोमवार की मध्यरात्रि से सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 22:31