ईडी ने मारन बंधुओं को तलब किया - Zee News हिंदी

ईडी ने मारन बंधुओं को तलब किया




नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस करार की जांच के सिलसिले में दयानिधि व कलानिधि मारन को तलब किया है। एजेंसी ने ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट’ के प्रावधानों के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई व सन टीवी के प्रबंध निदेशक कलानिधि मारन को तलब किया।

 

दयानिधि या उनके अधिकृत प्रतिनिधि को 20 मार्च के दिन और कलानिधि या उनके अधिकृत प्रतिनिधि को एक दिन बाद उनके व्यक्तिगत व व्यावसायिक लेने-देन से जुड़े दस्तावेजों के साथ एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

 

एजेंसी ने एयरसेल-मैक्सिस करार के तहत मारन बंधुओं की ओर से कथित तौर पर अवैध रूप से 550 करोड़ रुपये लेने से जुड़ा मामला दर्ज किया था। पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि ने वर्ष 2004-05 के दौरान दूरसंचार लाइसेंस आवंटन में मलेशियाई कंपनी मैक्सिस का पक्ष लेने के आरोपों के बाद पिछले साल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 20:03

comments powered by Disqus