Last Updated: Monday, August 20, 2012, 00:48
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह त्योहार लोगों को गरीबों के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाता है। देशभर में ईद सोमवार को मनाई जाएगी।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ईद-उल-फितर के इस आनंदमय मौके पर मैं सभी नागरिकों को हार्दिक मुबारकबाद देता हूं। ईद-उल-फितर रमजान के पवित्र महीने के अंत को दर्शाता है। रमजान क्षमा एवं आशीर्वाद का भी प्रतीक है।
यह त्योहार गरीबों एवं कमजोरों के प्रति हमारे कर्तव्यों एवं कल्याणकारी कार्य करने की भी याद दिलाता है। राष्ट्रपति ने इस मौके पर देश की सांस्कृतिक विविधता एवं आपसी सद्भाव की मजबूती की भी कामना की। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 00:48