Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 15:59

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शनिवार को कहा कि वह उचित समय पर अपने देश लौटेंगे। मुशर्रफ को बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। मुशर्रफ ने हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, `मैं किसी भी समय पाकिस्तान जा सकता हूं। मैं उचित समय पर जाऊंगा।` उन्होंने कहा कि दरअसल, उद्देश्य यथास्थिति में बदलाव लाना है। इसके लिए समय बहुत महत्वपूर्ण है।
ज्ञात हो कि मुशर्रफ (69) ने पिछले महीने दुबई से वीडियो सम्पर्क के जरिए घोषणा की थी कि वह चित्राल से आम चुनाव लड़ेंगे, जो अगले वर्ष होने वाला है। चित्राल पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में है। भुट्टो हत्याकांड की सुनवाई कर रही एक अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को रेड वारंट नोटिस जारी किया गया है।
भारत को किया आगाहपाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस्लामाबाद विरोधी अफगानिस्तान बनाने के खिलाफ शनिवार को भारत को आगाह किया, और कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों को अफगानिस्तान में छद्म युद्ध बंद कर देना चाहिए। मुशर्रफ ने हिंदुस्तान टाइम्स समिट में कहा, `अफगानिस्तान, पाकिस्तान का पश्चिमी पड़ोसी है। यह हमारी संवदेनशीलता है।`
मुशर्रफ ने हालांकि इस व्यापक धारणा को दूर करने की कोशिश की कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान को अपने रणनीतिक हिस्से के रूप में देखता है। मुशर्रफ ने कहा, `हमें (पाकिस्तान) काबुल में पाकिस्तानी वर्चस्व वाली सरकार स्थापित करने की आवश्यकता है। अफगानिस्तान की सेना, और सरकार में पंजशीरियों का वर्चस्व है।`
मुशर्रफ ने तत्कालीन सोवियत संघ, भारत और अफगानिस्तान पर आरोप लगाया कि तीनों ने अफगानिस्तान में अस्थिरता पैदा करने के लिए और वृहद बलूचिस्तान के गठन के लिए दशकों तक साजिश रची। ऐसे समय में जब 2014 में अफगानिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों की वापसी होने वाली है, मुशर्रफ ने भारत को आगाह किया।
उन्होंने कहा कि यदि वहां छद्म युद्ध जारी रहता है या फिर पाकिस्तान विरोधी अफगानिस्तान बनाने की कोशिश जारी रहती है तो हमें भी पाकिस्तान समर्थक अफगानिस्तान बनाने का हक है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति के लिए सहयोग करने और गैर टकराववादी रुख अपनाने की जरूरत है। मुशर्रफ ने जोर देकर कहा कि भारत और पाकिस्तान को अफगानिस्तान में छद्म युद्ध से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, `अफगानिस्तान को अपना भविष्य तय करने दें। न भारत हस्तक्षेप करे और न पाकिस्तान।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 15:59