उत्तराखंड पुनर्निर्माण को कैबिनेट कमेटी गठित

उत्तराखंड पुनर्निर्माण को कैबिनेट कमेटी गठित

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाढ़ की विनाश लीला से गुजरे उत्तराखंड में पुनर्निर्माण और राहत की देख-रेख के लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति गठित की।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में रक्षा मंत्री एके एंटनी, कृषि मंत्री शरद पवार, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, सड़क परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस, कानून मंत्री कपिल सिब्बल, आवास मंत्री गिरिजा व्यास, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और जल संसाधन मंत्री हरीश रावत शामिल हैं।

योजना आयोग उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया, उत्तराखंड मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी समिति के स्थाई आमंत्रित हैं। मंत्रिमंडलीय सचिवालय से जारी एक अधिसूचना के अनुसार समिति उत्तराखंड में पुनर्निर्माण एवं राहत प्रयासों को व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करेगी और जब भी जरूरी होगा इस संबंध में इस तरह के फैसले लेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 23:40

comments powered by Disqus