उत्तराखंड में पुनर्निर्माण योजना पर काम कर रही सरकार: सोनी

उत्तराखंड में पुनर्निर्माण योजना पर काम कर रही सरकार: सोनी

उत्तराखंड में पुनर्निर्माण योजना पर काम कर रही सरकार: सोनीदेहरादून : कांग्रेस नेता अम्बिका सोनी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड के क्षतिग्रस्त इलाकों में पुनर्निर्माण के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम कर रही है।

कांग्रेस की उत्तराखंड मामलों की प्रभारी सोनी यहां राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची हैं। उन्होंने कहा, "संकट की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के लोगों के साथ है।"

उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के नजदीक क्षतिग्रस्त इलाके के पुनर्निर्माण की कोशिश की जाएगी।

सोनी, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ यहां पहुंचीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:12

comments powered by Disqus