उत्तराखंड में वीआईपी मसले पर शिंदे का यू टर्न -Shinde U-turn on the issue of VIP in Uttarakhand

उत्तराखंड में वीआईपी मसले पर शिंदे का यू टर्न

उत्तराखंड में वीआईपी मसले पर शिंदे का यू टर्न नई दिल्ली : दो दिन पहले ही विशिष्ट व्यक्तियों को उत्तराखंड दौरा नहीं करने की सलाह देने वाले गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने ‘यू-टर्न’ लेते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कोई भी बारिश और बाढ प्रभावित राज्य में जा सकता है क्योंकि अब वहां हालात बदल गये हैं ।

जिस दिन शिन्दे ने वीआईपी लोगों के उत्तराखंड नहीं जाने की सलाह दी थी, उसी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर गये । इसके लिए उन्हें कडी आलोचनाओं का सामना करना पडा । शिन्दे ने कहा कि राज्य में अब हालात काफी बेहतर हैं ।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने वीआईपी लोगों को उत्तराखंड दौरा नहीं करने की सलाह इसलिए दी थी क्योंकि उस समय हालात अलग थे । उस समय राहत और बचाव कार्य पूरी गति से चल रहे थे । वह सलाह केवल तीन चार दिन के लिए थी । लेकिन अब हालात बदल गये हैं । कोई भी वहां जा सकता है । यहां तक कि मोदी भी जा सकते हैं। शिन्दे से वीआईपी लोगों को उत्तराखंड नहीं जाने की उनकी सलाह के बावजूद राहुल गांधी के वहां चले जाने के बारे में सवाल किया गया था ।

सोमवार को शिन्दे ने कहा था कि वीआईपी लोगों को उत्तराखंड नहीं जाना चाहिए क्योंकि उनके दौरों से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आएंगी । उन्होंने कहा था कि हम सभी वीआईपी लोगों को सलाह देते हैं कि अभी उत्तराखंड न जाएं । सभी एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हैं । उनके दौरे से एजेंसियों का कार्य बाधित होगा ।

शिन्दे ने तब यह भी कहा था कि यदि कोई वीआईपी इस सलाह को नहीं मानता तो उसके विमान को संभवत: उत्तराखंड में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी । उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में राहत और बचाव कायो’ का जायजा लेने के लिए वीआईपी लोगों का तांता लग गया था । (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 26, 2013, 19:00

comments powered by Disqus