उत्तर भारत में घना कोहरा, यातायात प्रभावित - Zee News हिंदी

उत्तर भारत में घना कोहरा, यातायात प्रभावित

दिल्ली : उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को रेल यातायात प्रभावित रहा और 30 रेलगाडियां देरी से चली।

 

उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पटना-दिल्ली राजधानी भी निश्चित समय से देरी से चली। इसके अलावा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस भी देर से चलने वाली ट्रेनों में शामिल रहीं। उत्तर भारत में कल घने कोहरे के कारण राजधानी समेत करीब 54 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया। वहीं दिल्ली आने वाली करीब दर्जनभर गाड़ियां देरी से चल रही हैं।

 

दिल्ली में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है जिससे जन जीवन प्रभावित है। सड़क मार्ग पर भी इसका असर दिखा। नोएडा एस्सप्रेस वे पर दो सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक से वैन टकरा गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

First Published: Friday, January 20, 2012, 11:36

comments powered by Disqus