Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 16:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बीच सुलह की पहल के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को कहा कि दोनों भाइयों का साथ आना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए हितकर होगा।
बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि शिवेसना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक साथ आ जाएं तो यह अच्छा होगा। राजनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि दोनों भाई आपस में हाथ मिला लेते हैं तो यह बेहतर होगा। वहीं, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देने से वे बचते दिखे। बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच आज हुए एक उच्च स्तरीय रणनीतिक बैठक के बाद राजनाथ ने ये बातें पत्रकारों के साथ बातचीत में कही।
बीजेपी-आरएसएस की यह बैठक 2014 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।
इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी, सुषमा स्वराज, आरएसएस के भैया जी जोशी और सुरेश सोनी मौजूद थे।
बीजेपी के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि शीर्ष नेताओं ने पार्टी की राजनीतिक योजना और इसे आगामी महीनों में क्रियान्वित करने को लेकर चर्चा की।
यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण थी, चूंकि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन के सुर तेज हो गए हैं। जबकि पार्टी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।
आज सुबह, शिवसेना ने भी कहा कि एनडीए को अपना पीएम का उम्मीदवार जल्द से जल्द घोषित करना चाहिए। गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान का उल्लेख करते हुए एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे यह महसूस करते हैं कि एनडीए को अपने प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए।
गौर हो कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और राम जेठमलानी पहले ही नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर कर चुके हैं।
First Published: Thursday, January 31, 2013, 16:37