Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 11:58
कोलकाता : थल सेना के 155एमएम बोफोर्स तोप के उन्नत संस्करण का क्षेत्र परीक्षण जनवरी 2013 में होगा। ओर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ओएफबी के अध्यक्ष शशि धन डिमरी ने बोर्ड के 210वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में संवाददाताओं से कहा कि हम इस उन्नत संस्करण पर काम कर रहे हैं। बालासोर के प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल इस्टेबलिशमेंट में इस पर काम चल रहा है।
ओएफबी तोप को 39 कैलीबर से बढ़ाकर 45 कैलीबर का बना रहा है। डिमरी ने कहा कि हमें विश्वास है कि 2013 की शुरुआत में हमारा गन कैरेज फैक्ट्री, जबलपुर परीक्षण के लिए इसकी क्षेत्र तैनाती की स्थिति में होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 17:28