उपराष्ट्रपति के लिए ममता के प्रस्ताव से भावविभोर हुए गांधी

उपराष्ट्रपति के लिए ममता के प्रस्ताव से भावविभोर हुए गांधी

कोलकाता : उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की पेशकश ठुकरा चुके पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने आज कहा कि उनकी उम्मीदवारी के लिए किए गए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के प्रस्ताव ने उनका दिल छू लिया।

गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि जिस तरह ममता ने मुझपर विश्वास जताया वह उनके दिल को छू गया।

उन्होंने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम संप्रग साझेदारों के समक्ष सुझाने के लिए ममता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पश्चिम बंगाल के अवाम ने उन्हें जो प्यार दिया वह उन्हें हमेशा याद रहेगा।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर गांधी और कृष्णा बोस का नाम सुझाया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 20:06

comments powered by Disqus