उपराष्ट्रपति चुनाव: शरद यादव होंगे विपक्ष के उम्मीदवार!

उपराष्ट्रपति चुनाव: शरद यादव होंगे विपक्ष के उम्मीदवार!

नई दिल्ली : संप्रग द्वारा हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति के तौर पर उतारने के बाद विपक्षी खेमे से जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव को मुकाबले में उतारे जाने की तैयारी है।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा के कुछ नेता और अन्य पार्टियों के कुछ नेताओं ने शरद यादव से इस संबंध में बात भी की है। माना जा रहा है कि वह अन्य दलों का समर्थन भी जुटा सकते हैं।

2010 और 2012 में पेट्रोल के दामों में इजाफे के बाद शरद यादव ही ‘भारत बंद’ के आयोजन में आगे रहे थे जिसको वाम दलों और दक्षिणपंथी दलों का भी समर्थन मिला था।

जदयू कहता आया है कि उप राष्ट्रपति चुनाव राष्ट्रपति चुनावों से अलग होगा और इसमें विपक्ष एकजुट रहेगा।
राष्ट्रपति पद के लिये राजग के सहयोगी दल जदयू और शिवसेना ने भाजपा के विपरीत जाकर संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है।

उप राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार के तौर पर पहले अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और भाजपा नेता जसवंत सिंह का भी नाम चर्चा में था।

हालांकि एक वरिष्ठ विपक्षी नेता का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थन के बिना भी संप्रग के पास उप राष्ट्रपति चुनाव में पूर्ण बहुमत है इसलिये विपक्ष द्वारा उम्मीदवार उतारना बेमतलब है जब तक कुछ चमत्कारिक न हो। अब विपक्ष की निगाहें तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के अगले कदम पर टिकीं हैं जिन्होंने अभी तक राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग को समर्थन नहीं दिया है।

आज की जिस बैठक में हामिद अंसारी नाम तय हुआ उसमें भी तृणमूल के प्रतिनिधि एवं रेल मंत्री मुकल रॉय ने दो अन्य नाम सुझाये थे। रॉय ने संवाददाताओं को बताया, कांग्रेस द्वारा अंसारी का नाम तय हो जाने पर अब हम अपने नेतृत्व से विमर्श करने के बाद ही फैसला लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 00:13

comments powered by Disqus