Last Updated: Monday, July 16, 2012, 16:02

नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन राजग ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से सोमवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया । सात अगस्त को होने वाले इस चुनाव में उनका मुकाबला संप्रग के प्रत्याशी हामिद अंसारी से होगा ।
राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने अपने निवास पर गठबंधन की बैठक के बाद इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘हमने संप्रग को वाकओवर नहीं देने और जसवंत सिंह को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है ।’
आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हामिद अंसारी ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान जिस तरीके से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की उसपर राजग को आपत्ति है । उन्होंने कहा कि जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बैठक में याद दिलाया कि महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने के दौरान भी उसका विरोध कर रहे सांसदों को बाहर करने के लिए मार्शल का इस्तेमाल किया जाना भी चिंताजनक घटना थी ।
आडवाणी ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब अंसारी की उम्मीदवारी पर समर्थन मांगने के लिए बात की थी तो उस समय उनके सामने उक्त चिंतायें रखी गयी थीं ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए पहले शरद यादव से बात की गई थी लेकिन उन्होंने सक्रिय राजनीति में रहने का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया । उन्होंने संकेत दिया कि राजग उन सभी दलों से बात करेगा जिन्होंने हामिद अंसारी को समर्थन देने की घोषणा नहीं की है। राजग द्वारा उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद जसवंत सिंह ने कहा, ‘यह अत्यंत सम्मान का विषय है कि राजग ने मुझे सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है ।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 16:02