Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 10:33

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को दूसरा कार्यकाल मिलने की संभावना के संकेतों के बीच, इस पद पर प्रत्याशी के बारे में फैसला करने के लिए संप्रग की 14 जुलाई को एक बैठक होगी। जिसमें इस बात की पूरी संभावना है कि हामिद अंसारी को इस उपराष्ट्र्पति के लिए नामांकित किया जा सकता है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राष्ट्रपति पद के चुनाव में संप्रग के प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का अब तक ऐलान न करने वाली तृणमूल कांग्रेस सत्तारूढ़ गठबंधन के आला नेताओं की इस बैठक में भाग लेगी।
कोलकाता से मिली खबरों के अनुसार, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने रेल मंत्री मुकुल राय को संप्रग की बैठक में भाग लेने का आदेश दिया है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रेल मंत्री मुकुल रॉय से संप्रग की बैठक में भाग लेने को कहा है।
इस सवाल के जवाब से बचते हुए कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय ने ममता से संपर्क किया था, घोष ने कहा कि संप्रग की 14 जुलाई को दिल्ली में होने जा रही बैठक में तृणमूल भाग लेगी और मुकुल राय ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। घोष ने कहा कि लंबे समय के बाद तृणमूल संप्रग की बैठक में भाग लेगी और यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। उन्होने कहा कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल ने अपना रूख तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला पार्टी करेगी उसकी घोषणा कर दी जाएगी।
कांग्रेस से मिले संकेतों के अनुसार, उप राष्ट्रपति पद की दौड़ में अंसारी सबसे आगे हैं। उनके नाम को विभिन्न दलों का समर्थन प्रतीत होता है। उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 20 जुलाई है और मतदान की तारीख सात अगस्त है। कांग्रेस को उम्मीद है कि राजग का सहयोगी जदयू भी अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा।
जदयू के सूत्रों ने कहा कि संप्रग के प्रत्याशी को पार्टी के समर्थन की संभावना अधिक है। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर पार्टी के एक सांसद ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हामिद अंसारी और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति चुनावों के लिए उचित नाम हैं। अब हम यह कैसे कह सकते हैं कि अंसारी राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर हैं और उप राष्ट्रपति पद के लिए नहीं। हमें अंसारी का समर्थन करना ही चाहिए। जदयू में यह भी राय है कि उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संप्रग के पास पर्याप्त बहुमत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 10:33