`उम्मीद है मलिक को शाहरूख माकूल जवाब देंगे`

`उम्मीद है मलिक को शाहरूख माकूल जवाब देंगे`

`उम्मीद है मलिक को शाहरूख माकूल जवाब देंगे`नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शाहरूख को सुरक्षा मुहैया कराने संबंधी पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक की मांग को अनुचित और अस्वीकार्य बताते हुए भाजपा ने उम्मीद जताई कि खुद ‘बादशाह खान’ मलिक को माकूल जवाब देंगे।

भाजपा ने कहा कि एक ‘विफल राष्ट्र’ के गृह मंत्री द्वारा शाहरूख को सुरक्षा प्रदान कराने की भारत को सलाह देना पूर्णत: अस्वीकार्य है। एक ऐसे देश से इस तरह की सलाह आना हास्यास्पद है जो अपने यहां विश्व के सबसे बड़े आतंकी ओसाम बिन लादेन को पनाह देने के लिए जाना जाता है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने मलिक के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताते हुए कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि खुद शाहरूख खान मलिक के इस अनुचित बयान का उचित जवाब देंगे।

भाजपा के अन्य प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जहां तक अल्पसंख्यकों का सवाल है इस बारे में पाकिस्तान का रिकार्ड बहुत ही खराब है। मुसलमानों के लिए भारत जैसा सुरक्षित देश और हिन्दुओं जैसे बेहतर पड़ोसी नहीं हैं। उन्होंने मांग की मलिक के इस अनावश्यक बयान पर भारत को पाकिस्तान के उच्चायोग को बुलाकर अपना विरोध जताना चाहिए।

पार्टी के एक और प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने भी मलिक के बयान की भर्तसना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने देश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। शाहरूख के एक बयान पर मलिक ने बयान दिया था कि भारत सरकार को शाहरूख को सुरक्षा देनी चाहिए ।

उनका यह बयान एक पत्रिका को शाहरूख द्वारा दिए गए उस इंटरव्यू पर आया है जिसमें कथित तौर पर ‘बादशाह खान’ ने कहा है कि मैं कभी कभी बेवजह ऐसे राजनीतिक नेताओं के निशाने पर होता हूं जो ये समझते हैं कि भारत में मुसलमानों के साथ जो भी गलत और राष्ट्र-विरोधी है, मैं उसका प्रतीक हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 17:57

comments powered by Disqus