Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 16:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आखिरकार बिहार में भाजपा से नाता तोड़ ही लिया। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में पिछले 17 साल से थे। यह गठंबधन राष्ट्रीय एजेंडे के साथ बना था और हमारी पूरी कोशिश रही कि यह चलता रहा। लेकिन पिछले छह-सात महीनों में जो परिस्थितियां बनी उसमें साथ-साथ चलना मुश्किल हो गया था। इसलिए हमने भाजपा से नाता तोड़ने का फैसला लिया है। शरद यादव ने कहा, `बिहार में भाजपा-जेडीयू गठबंधन टूटने के साथ ही संयोजक पद से भी इस्तीफा देने का फैसला लिया है।`
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल से उन्होंने भाजपा के मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है। नीतीश कुमार ने दोबारा विश्वास मत हासिल करने के लिए 19 जून बुधवार को विधानसभा की बैठक बुलाने का राज्यपाल डीवाई पाटिल से आग्रह किया है। राज्यपाल ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
नीतीश कुमार ने भाजपा और जेडीयू के 17 साल पुराने गठबंधन के टूटने की जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि हमारी पार्टी उसूलों से समझौता नहीं कर सकती और पिछले कुछ महीनों से सहयोगी दल भाजपा की गतिविधियों व उनके नेताओं की बयानबाजियों को लेकर साथ चलना मुश्किल हो रहा था इसलिए जेडीयू ने बिहार में भाजपा गठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए से अलग होने का फैसला किया है।
रविवार दो बजे के बाद राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को मौजूदा राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नीतीश ने पहले बतौर राजग नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। चूंकि भाजपा से जेडीयू ने अलग होने का अनौपचारिक तौर पर फैसला कर लिया है, लिहाजा वे अब जेडीयू नेता के रूप में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ नए मंत्रिमंडल को भी शपथ दिलाए जाने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े के लिए जेडीयू को 122 विधायक चाहिए। बिहार विधानसभा में सत्ता का नेतृत्व कर रहे जदयू के 118, भाजपा के 91, मुख्य विपक्षी दल राजद के 22 और कांग्रेस के चार सदस्य हैं। सदन में निर्दलीय विधायकों की संख्या छह है। नीतीश की नजर 6 निर्दलीय विधायकों पर है। दो निर्दलीय विधायक पवन जायसवाल और सोमप्रकाश पहले ही नीतीश को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।
First Published: Sunday, June 16, 2013, 16:06