Last Updated: Friday, March 30, 2012, 13:36
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के आरोपों पर कथित तौर पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सार्वजनिक उपक्रम बीईएमएल से जुड़े एक मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि ट्राटा ट्रकों की खरीद में कथित घोटाले से जुड़ी शिकायत की जांच जारी है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एंटनी ने बीईएमल से जुड़े मामले की सीबीआई जांच का आदेश 21 फरवरी को दिया था, इस तरह 26 मार्च को इस बारे में एक खबर प्रकाशित होने से काफी पहले यह कदम उठाया गया था। सोमवार को अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का एक साक्षत्कार प्रकाशित किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एक ‘लॉबीस्ट’ ने सेना के लिए दोयम दर्जे के वाहनों की खरीद को मंजूरी प्रदान करने के लिए उन्हें 14 करोड़ रूपये घूस की पेशकश की थी।
बीईएमएल द्वारा वाहनों की खरीद के घोटाले के बारे में 2009 की शिकायत पर एंटनी के कथित तौर पर कार्रवाई नहीं करने से पैदा हुए ताजा विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके मंत्रिमंडलीय सहकर्मी गुलाम नबी आजाद का एक पत्र पांच अक्तूबर 2009 को प्राप्त हुआ था। इसके बाद रक्षा मंत्री ने रक्षा उत्पाद सचिव से शिकायत में उठाए गए विभिन्न मुद्दों की जांच करने को कहा था।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि रिकार्ड से जाहिर होता है कि रक्षा मंत्रालय के सतर्कता विभाग और बीईएमएल मामले की जांच कर रही है तथा सीबीआई एवं बीईएमएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी के बीच इन आरोपों पर पत्राचार भी हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 19:06