`एंटनी ने पाकिस्तानी सेना को क्लीन चिट नहीं दी`

`एंटनी ने पाकिस्तानी सेना को क्लीन चिट नहीं दी`

`एंटनी ने पाकिस्तानी सेना को क्लीन चिट नहीं दी`नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच कांग्रेस ने सफाई दी कि एंटनी ने इस घटना के सिलसिले में पाकिस्तानी सेना को क्लीन चिट नहीं दी है ।

पार्टी ने भाजपा द्वारा पाकिस्तान से संबंधित मामले से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना को भी खारिज किया और कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है और बातचीत एवं चर्चा पड़ोसी के साथ विवाद को सुलझाने का एक मात्र रास्ता है ।

कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने विपक्षी दल पर चुनावी फायदे के लिए मुद्दे का राजनीतिक रूप देने का आरोप लगाया और साथ ही भाजपा को याद दिलाने का प्रयास किया कि राजग के शासनकाल के दौरान पाकिस्तान के साथ शांति प्रयासों का क्या नतीजा रहा था ।

उन्होंने कहा कि यह कहना एक गलत’’ व्याख्या है कि रक्षा मंत्री के बयान का मतलब था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हमले में पाकिस्तानी सेना शामिल नहीं थी । चाको ने कहा कि मुद्दे को घुमाने, गलत व्याख्या करने या राजनीतिकरण करने का कोई भी प्रयास दुभाग्यपूर्ण होगा ।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब एंटनी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी में लोग, तब क्या उन्होंने नहीं कहा कि पाकिस्तानी सेना। क्या उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना नहीं। क्या एंटनी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की कोई भूमिका नहीं थी । ...पाकिस्तान की भूमिका से कोई इंकार नहीं है । कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात को भी गलत बताया कि रक्षा मंत्री ने बयान देने में गड़बड़ की । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 19:38

comments powered by Disqus