एंटनी ने LOC के हालात की जानकारी कैबिनेट को दी

एंटनी ने LOC के हालात की जानकारी कैबिनेट को दी

एंटनी ने LOC के हालात की जानकारी कैबिनेट को दी नई दिल्ली: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर पिछले सप्ताह भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले की जांच संयुक्त राष्ट्र से कराने की मांग पर लचीला रूख अपनाते हुए इसे छोड दिया है । दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद से सीमा पर तनाव कम हुआ है ।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने गुरुवार को न्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आठ जनवरी को नियंत्रण रेखा पर हुई घटना के फलस्वरूप उत्पन्न हालात के बारे में जानकारी दी । इस घटना में दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी गयी थी और पाकिस्तानियों ने एक भारतीय सैनिक का सिर धड से अलग कर दिया था ।

खुर्शीद ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बताया कि पाकिस्तान ने घटना की संयुक्त राष्ट्र से जांच कराने की पूर्व की मांग पर लचीला रूख अपनाया है और अब वह द्विपक्षीय वार्ता चाहता है ।

एंटनी ने कहा कि कल भारत और पाकिस्तान के सैन्य कार्रवाई महानिदेशकों (डीजीएमओ ) की बातचीत के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हुआ है ।

समझा जाता है कि उन्होंने बैठक में बताया कि पिछले 24 घंटे से युद्धविराम चल रहा है और तनाव कम हुआ है । भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने कल बैठक कर सहमति बनायी थी कि नियंत्रण रेखा पर तनाव फैलने नहीं दिया जाएगा ।

सैन्य मुख्यालय के मुताबिक पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सूचित किया कि उन्होंने अपने सैनिकों को आदेश दे दिये हैं कि युद्धविराम का कडाई से पालन किया जाए और संयम बरता जाए । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 16:24

comments powered by Disqus