एंटनी समिति से मिलेंगे तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी नेता

एंटनी समिति से मिलेंगे तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी नेता

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मंत्री, सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक, विधानपरिषद सदस्य और तेलंगाना क्षेत्र से अन्य कांग्रेसी नेता एके एंटनी के नेतृत्व वाली समिति से सोमवार को मुलाकात करेंगे।

आंध्र प्रदेश के आवास मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि हम एके एंटनी समिति से मुलाकात करेंगे। हम नदी जल बंटवारा और हैदराबाद जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। हम चाहते हैं कि (तेलंगाना राज्य गठन के संबंध में) कांग्रेस कार्य समिति का प्रस्ताव कार्यान्वित हो। रेड्डी ने यह बात तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही।

तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों और अन्य नेताओं ने एंटनी समिति की बैठक के संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बोत्स सत्यनारायण से यहां कुछ दिन पहले मुलाकात की थी। कांग्रेस आलाकमान ने एके एंटनी समिति का गठन आंध्र प्रदेश को बांटकर अलग तेलंगाना राज्य गठन के चलते उत्पन्न होने वाली स्थिति पर गौर करने के लिए किया है। एके एंटनी समिति के अन्य सदस्यों में केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल शामिल हैं।

First Published: Monday, August 19, 2013, 12:30

comments powered by Disqus