एंटी रेप बिल को कैबिनेट की हरी झंडी, रजामंदी से सेक्स की उम्र अब 16 साल

एंटी रेप बिल को कैबिनेट की हरी झंडी, रजामंदी से सेक्स की उम्र अब 16 साल

एंटी रेप बिल को कैबिनेट की हरी झंडी, रजामंदी से सेक्स की उम्र अब 16 सालज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : आपसी रजामंदी से सेक्स की उम्र 18 से 16 साल करने पर मंत्रियों के समूह की सिफारिश को आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के भारी विरोध के बावजूद मंत्री समूह की बैठक में हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इसपर अपनी मुहर लगा दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को दुष्कर्म रोधी विधेयक पर अपनी सहमति जताते हुए विधेयक में 'यौन प्रताड़ना' शब्द की जगह 'बलात्कार' के इस्तेमाल तथा सहमति से शारीरिक संबंध की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 वर्ष करने पर अपनी सहमति दे दी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दे दी गई।

इससे पहले, मंगलवार को मंत्रिमंडल की ही एक बैठक में आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक पर सहमति न बन पाने के कारण निर्णय को टाल दिया गया था। इस मुद्दे पर मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा गठित मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) ने लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए बुधवार को बैठक की तथा विधेयक में 'यौन प्रताड़ना' शब्द की जगह 'बलात्कार' के इस्तेमाल तथा सहमति से शारीरिक संबंध की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 वर्ष करने पर अपनी सहमति दे दी।

सरकार इस विधेयक को संसद के बजट सत्र की पहली छमाही में पारित करने की इच्छुक है। बजट सत्र का पहला चरण 22 मार्च को समाप्त होगा।
सूत्र ने बताया कि अब सरकार को यह तय करना है कि इस विधेयक को सीधे सदन में पेश कर दिया जाए या इससे पहले विचार-विमर्श के लिए 18 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।


First Published: Thursday, March 14, 2013, 18:44

comments powered by Disqus