Last Updated: Monday, February 6, 2012, 10:22
नई दिल्ली: माकपा ने सोमवार को मांग की कि इसरो फर्म एंट्रिक्स और निजी फर्म देवास के बीच हुए एस बैंड स्पेक्ट्रम करार की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करायी जाये। पार्टी ने कहा कि महज एक सरकारी रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ वैज्ञानिकों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच जरूरी है। महज एक सरकारी रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ वैज्ञानिकों को दोषी ठहराया जाना सही नहीं है।’
माकपा पूर्व में ही इस बात की मांग कर चुकी थी कि सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर न्यायाधीश से समयबद्ध जांच करायी जाये। पार्टी ने एंट्रिक्स- देवास मीडिया करार मामले के सामने आने के बाद यह मांग की थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 15:52