एएमआरआई हादसे की न्यायिक जांच के आदेश - Zee News हिंदी

एएमआरआई हादसे की न्यायिक जांच के आदेश

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने एएमआरआई अस्पताल में लगी आग के मामले में  न्यायिक जांच के आदेश दिए है।

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य सरकार ने अस्पताल में लगी आग के मामले में न्यायिक जांच का आदेश देने का फैसला किया है।’ ममता ने कहा, ‘चूंकि लोगों का न्यायपालिका में विश्वास है और यह बहुत बड़ा हादसा हुआ है इसलिए हमने यह फैसला किया है। हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इसके साथ पुलिस जांच भी जारी रहेगी।

 

उधर, कोलकाता पुलिस आयुक्त आरके पचनंदा ने कहा कि एएमआरआई के एक और मरीज के मरने के साथ मृतकों की संख्या 91 पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस शव की पहचान अब तक नहीं हुई है। राज्य फॉरेंसिक शोध प्रयोगशाला का एक दल कल अस्पताल के भूतल का दौरा करेगा। माना जाता है कि आग यही से लगी थी। यह दल आग बुझाने के कार्यों के बाद भूतल पर पानी भरे होने की वजह से अब तक जांच शुरू नहीं कर पाया। अलीपुर अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस एम शाहनवाज ने अस्पताल के छह निदेशकों को लापरवाही और गैरइरादतन हत्या के आरोप में आज 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 14:28

comments powered by Disqus