एएसजी के बयान से केंद्र ने बनाई दूरी - Zee News हिंदी

एएसजी के बयान से केंद्र ने बनाई दूरी

चेन्नई/तिरुवनंतपुरम : केंद्र सरकार ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) हरीश रावल के सुप्रीम कोर्ट में दिए इस बयान से खुद को अलग कर लिया कि भारत का उस इतालवी जहाज को अपने कब्जे में लेने का कोई हक नहीं है जिस पर से दो नौसैनिकों ने गोली मारकर दो भारतीयों की हत्या कर दी थी। केंद्र ने कहा कि यह घटना भारतीय समुद्री सीमा में हुई।

 

जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार का स्पष्ट मत है कि यह घटना भारतीय समुद्री सीमा में हुई।’ रावल ने कहा था कि जहाज एनरिका को कब्जे में नहीं रखा जा सकता है क्योंकि जब उसके दो नौसैनिकों ने कथित रूप से 15 फरवरी को गोली मारकर दो मछुआरों की हत्या कर दी थी तब वह भारतीय जल सीमा में नहीं था। इस पर वासन ने कहा, ‘यह उनकी निजी राय हो सकती है।’ शीर्ष अदालत में दिए गए एसजी के इस बयान की केरल में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:57

comments powered by Disqus