Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 09:08
भुवनेश्वर : माओवादियों ने बुधवार को अपने कुछ साथियों को रिहा करने सहित उनकी मांगों में से दो मांगें पूरी होने पर दो में से एक अपहृत इतालवी नागरिक को रिहा करने का प्रस्ताव रखा है। उधर, ओड़िशा सरकार ने अपने मध्यस्थों से माओवादियों के वार्ताकारों से संपर्क करने के लिए कहा है।
माओवादियों की ओड़िशा राज्य संगठन समिति के एक वरिष्ठ नेता ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि अगर राज्य सरकार बातचीत शुरू होने से पहले हमारी मांगों में से दो मांगे स्वीकार कर लेती है तो एक अपहृत इतालवी नागरिक को छोड़ा जा सकता है। नेता ने कहा कि दो में से एक मांग शीर्ष माओवादी नेता सब्यसाची पांडा की पत्नी शुभाश्री दास और गणनाथ पात्रा सहित पांच माओवादियों को तुरंत रिहा करने की है।
माओवादियों ने फर्जी मुठभेड़ों और बलात्कार में कथित रूप से शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। उधर, राज्य सरकार ने इस मामले में वार्ताकार के रूप में चुने गए तीन आईएएस अधिकारियों से माओवादियों के वार्ताकार पूर्व नौकरशाह और सामाजिक कार्यकर्ता बीडी शर्मा से संपर्क करने के लिए कहा है। शर्मा उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें माओवादियों ने मध्यस्थता के लिए चुना है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 14:38