Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 16:00
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने छापा मारकर एक करोड़ रूपए से अधिक मूल्य का अवैध कोयला जब्त किया है। बिलासपुर जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज यहां बताया कि बिलासपुर -रायपुर मार्ग में स्थित हरी थाना क्षेत्र के मदकू, किरना और मोहभट्टा गाँव के तीन कोल डिपो में बिलासपुर पुलिस की साइबर सेल की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रूपए से भी अधिक मूल्य का अवैध कोयला और 30 वाहनों को जब्त किया है। वाहनों सहित यह राशि छह करोड़ रूपए के आसपास आंकी गई है।
मीणा ने बताया कि पुलिस को रायपुर मार्ग में बिलासपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदकू, किरना और मोहभट्टा गांव में अवैध कोयले के कारोबार की जानकारी मिली थी। रविवार देर रात साइबर सेल की टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। तीनों कोल डिपो से पुलिस ने 30 ट्रक कोयला जब्त किया है जिसमें छह जे सी बी वाहन भी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एस ई सी एल से यह कोयला रायपुर की कंपनियों और उद्योगों के नाम से रवाना किया गया था लेकिन बीच रास्ते में इसे मनीष अग्रवाल, दीपक सिंह और विक्की भीमनानी के कोल डिपो में अवैध रूप से डंप कर दिया गया। ट्रक ड्राइवरों ने पूछताछ में बताया कि यहां अच्छे ग्रेड के कोयले के स्थान पर निम्न क्वालिटी का कोयला, पत्थर तथा अन्य सामग्री मिलाकर उसे उद्योगों को भेजा जाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों कोल डिपो संचालक कोयले से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके हैं जबकि एक व्यापारी विक्की भीमनानी के पास कोल डिपो का लाइसेंस ही नहीं है। कोयले का वजन करीब एक हजार टन है और उसका अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रूपए आंका गया है। मीणा ने बताया कि इस मामले में करीब एक दर्जन से भी ज्यादा आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपियों पर धोखाधड़ी और माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 16:00