Last Updated: Friday, November 18, 2011, 15:43
नई दिल्ली : कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि किसी एक कानून से सभी समस्याएं दूर नहीं हो सकतीं। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ न्यायाधीशों की नियुक्ति और न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नए कदम उठाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया।
खुर्शीद ने कहा कि अभी सरकार ‘मौजूदा व्यवस्था’ में सुधार के लिए काम कर रही है तथा न्यायपालिका के मानकों और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र में वृद्धि संबंधी मौजूदा चरण के विधेयकों के संसद से पारित होने के बाद ही नए कानून लाए जा सकते हैं।
कानूनी सुधार को लेकर अपने मंत्रालय के कामकाज पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में खुर्शीद ने कहा कि न्यायिक आयोग पर काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें सभी पक्षों को विश्वास में लेना होगा। इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत होगी। उच्च न्यायालयों के लिए जिम्मेदार राज्य सरकारों को सहमत होना होगा। इसके लिए बातचीत जारी है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 21:13