Last Updated: Monday, February 6, 2012, 12:44
नई दिल्ली : देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत बडा खतरा बन चुके आतंकवाद से निपटने में आतंकवाद रोधी सभी उपायों के नियंत्रण एवं समन्वय के लिए राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) इस साल एक मार्च से काम करने लगेगा।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक आदेश के जरिए एनसीटीसी की स्थापना पर मुहर लगायी है। इसे राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (संगठन, कामकाज, अधिकार एवं कर्तव्य) आदेश 2012 नाम दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एनसीटीसी खुफिया ब्यूरो (आईबी) के तहत आएगा। एक निदेशक इसका प्रमुख होगा और वह आईबी में अतिरिक्त निदेशक रैंक का होगा। एनसीटीसी में आईबी के कार्यरत लोगों या आईबी में सीधे भर्ती हुए लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), जेआईसी, सेना खुफिया महानिदेशालय, सीबीडीटी और मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो जैसी अन्य एजेंसियों से भी अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एनसीटीसी के तीन प्रभाग होंगे और हर प्रभाग का प्रमुख आईबी के संयुक्त निदेशक रैंक का अधिकारी होगा। ये प्रभाग खुफिया जानकारी एकत्र करने और उन्हें वितरित करने, विश्लेषण और परिचालन से जुडे होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 18:14