Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 15:36

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सद्भावना मिशन उपवास के बाद यहां रविवार को आयोजित पार्टी की महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़े आम की तरह है, जिससे अब दुर्गध आने लगी है. मनमोहन सिंह जैसे भले व्यक्ति उसकी संगत में बिगड़ गए. मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजभवन के जरिए समानांतर सरकार चलाना चाहती है, लेकिन एक राज्य में दो सरकारें नहीं चल सकती.
महारैली में मोदी काफी आक्रामक अंदाज में दिखे.
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह पहले अच्छे व्यक्ति थे, लेकिन कांग्रेस में रहकर बिगड़ गए. जब उनके जैसे व्यक्ति बिगड़ गए, तो देश का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में 2004 में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश शुरू हो गई थी. राज्य में अनुच्छेद 356 लगाने की तैयारी थी. कांग्रेस जनता का दिल जीतने के बजाए साजिशों में ही उलझी रही है, जिसके कारण बीते वर्षों में भी वह लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. मोदी ने किसी जनसभा में पहली बार राज्यपाल डॉ. कमला पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उनके जरिए हरेक जिलों में बैठकों के जरिए अधिकारियों को सीधे निर्देश दिलवा रही है, जो देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है. एक राज्य में दो सरकारें नहीं चल सकतीं. कांग्रेस नेता राजभवन पर कब्जा जमाकर बैठ गए हैं. राज्य को पर्याप्त खाद, केरोसीन तथा गैस नहीं देकर कांग्रेस यहां असंतोष फैलाना चाहती है, ताकि उसे राजनीतिक लाभ मिल सके. गुजरात के साथ दुश्मन देश जैसा बर्ताव हो रहा है, लेकिन हम विकास की खातिर चुप हैं.
केंद्र सरकार को गुजरात के विकास में बाधक बनने से बाज आने की हिदायत देते हुए मोदी ने चेताया कि सरकार नहीं मानी तो गुजरात उसकी छाती पर पैर रखकर आगे बढ़ने को तैयार है. कांग्रेस पर झूठा प्रचार करने का बुखार चढ़ा है, गुजरात सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्यपाल और राष्ट्रपति से शिकायत की गई है. मोदी ने कहा हमने राज्य में वर्ष 1980 से अब तक के सभी मामलों की जांच के लिए आयोग गठित कर दिया है, कांग्रेस इससे बौखला गई, क्योंकि इसके बाद वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी.
First Published: Sunday, September 25, 2011, 21:06