Last Updated: Monday, July 29, 2013, 15:15

भरतपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक रुपये और पांच रुपये में भर पेट भोजन मिलने के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि किसी व्यक्ति विशेष का ऐसा आकलन हो सकता है या व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन वह खुद निजी तौर पर इससे सहमत नहीं हैं ।
गहलोत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने योजना आयोग द्वारा जारी गरीबी रेखा मानदंडों को लेकर मीडिया द्वारा कवरेज दिये जाने को गरीबों का उपहास करार दिया और कहा कि योजना आयोग अपना काम कर रहा है तथा केन्द्र सरकार अपना। उन्होंने कहा कि विपक्ष को हौवा करने के बजाय इस अहम मुद्दे पर सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए । (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 15:15