Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 14:09
नई दिल्ली : एक से अधिक महिला से शादी करने का दोषी पाए जाने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सेना ने अपने तीन अधिकारियों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूत्रों ने कहा कि एक से अधिक महिलाओं से शादी करने के लिए दो मेजर और एक कैप्टन की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जिस वरिष्ठतम अधिकारी की नौकरी खत्म की जानी है वह इन्फैन्ट्री से हैं और पहले 17 राजपूत रेजिमेंट के कम्पनी कमांडर थे। एक शादी के तुरंत बाद दूसरी शादी करने की बात सही पाए जाने के कारण यह निर्णय किया गया। दो अन्य अधिकारी सेना की गैर युद्धक शाखा से हैं। एक कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) और एक आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (एएमसी) से हैं। ईएमई अधिकारी एक कैप्टन हैं जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम है और उन्होंने दो बार शादी की है।
सूत्रों ने कहा कि इस तरह के अधिकतर मामलों में अधिकारी शादी से पहले प्रेम पाश में बंधे होते हैं और कुछ बाध्यताओं के कारण उन्हें दूसरी महिला से शादी करनी पड़ती है। सेना के पूर्व कानूनी अधिकारी और वरिष्ठ वकील कर्नल बालचंद्रन ने कहा, ‘सेना में अगर किसी को किसी पर्सनल लॉ के तहत पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी की इजाजत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों की अनुमति से ऐसा किया जा सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 14:09