एक हफ्ते देरी से आएगा दिल्ली में मानसून

एक हफ्ते देरी से आएगा दिल्ली में मानसून

एक हफ्ते देरी से आएगा दिल्ली में मानसूननई दिल्ली: दिल्ली में लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आमतौर पर 29 जून तक पहुंचने वाला मानूसन एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 28 जून तक उत्तर प्रदेश से मानसूनी हवाएं दिल्ली तक नहीं पहुंची थीं।

आईएमडी के अधिकारी ने कहा कि मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई हैं, लेकिन इन्हें दिल्ली पहुंचने में एक हफ्ते का समय लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि सप्ताहांत में शहर में थोड़ी बारिश जरूर हुई थी, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग ने सामान्य मानसून की आशा व्यक्त की है। विभाग ने जून-अगस्त के दौरान वार्षिक वर्षा के विषय में अपने अनुमान को 22 जून को अप्रैल में घोषित 99 फीसदी से घटाकर 96 फीसदी कर दिया था। (एजेंसी)



First Published: Thursday, June 28, 2012, 20:40

comments powered by Disqus