‘एचआईवी मामलों में 57 फीसदी तक गिरावट’

‘एचआईवी मामलों में 57 फीसदी तक गिरावट’

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि भारत में जानलेवा बीमारी एचआईवी के ताजा मामलों में 57 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है। आजाद ने यहां सीआईआई द्वारा आयोजित ‘भारत स्वास्थ्य सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी के नए मामलों में 57 प्रतिशत तक की कमी आई है।

आजाद ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत का यह लगातार दूसरा साल है और उन्मूलन प्रयास शुरू होने के बाद यह सबसे लंबा पोलियो मुक्त दौर है। उन्होंने कहा कि एचवनएनवन (स्वाइन फ्लू) जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों से निबटने के लिए प्रयास किए गए हैं और इसका श्रेय आईसीएमआर और हमारे भारतीय निर्माताओं को जाता है जिन्होंने स्वदेशी परीक्षण और टीके तैयार किए।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले तीन वर्ष में मेडिकल और पैरामेडिकल शिक्षा संबंधी सुधार नीतियों पर ध्यान केन्द्रित किया है ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी को दूर किया जा सके। आजाद ने कहा कि नीतिगत फैसलों के अनुसार एमबीबीएस और पीजी सीटों की उपलब्धता क्रमश: 40 और 80 प्रतिशत बढाई जाएगी। मुझे भरोसा है कि अगले साल तक एमबीबीएस और पीजी सीटों में बढोत्तरी क्रमश: 50 और 100 प्रतिशत को छू लेगी।

आजाद ने कहा कि नर्सों की कमी को दूर करने के लिए उनके मंत्रालय ने 2030 करोड़ रुपये की लागत से 269 नर्सिंग स्कूलों को मंजूरी दी है। ये संस्थान हर साल 20 हजार अतिरिक्त नर्सें देंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 19:03

comments powered by Disqus