एनआईए को लियाकत से पूछताछ की इजाजत

एनआईए को लियाकत से पूछताछ की इजाजत

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी सैयद लियाकत शाह से जेल में ही 30 अप्रैल तक पूछताछ की इजाजत दे दी। शाह इस समय न्यायिक हिरासत के अंतर्गत तिहाड़ जेल में है।

शाह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमले की योजना बना रहा था। जिला न्यायाधीश आई एस मेहता ने एनआईए की शाह से जेल में ही पूछताछ करने की इजाजत देने संबंधी याचिका को मंजूर कर लिया।

न्यायाधीश ने कहा कि मैंने आवेदन का अध्ययन किया है। इसकी इजाजत है। मुख्य जांच अधिकारी (एनआईए के) अपने दल के साथ 30 अप्रैल 2013 तक लियाकत अली शाह से तिहाड़ जेल में जब जैसी जरूरत हो उसके अनुसार पूछताछ कर सकते हैं। शाह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस परस्पर विरोधी दावे कर रही है। केन्द्र ने हाल ही में मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया।

दिल्ली पुलिस का दावा है कि शाह को गिरफ्तार करके उन्होंने होली से पहले राजधानी में फिदायीन हमले को नाकाम किया है, जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि लियाकत अली उन आतंकवादियों में से एक था, जो 1990 के दशक में सीमापार चले गए थे और राज्य की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने के लिए भारत लौटा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:45

comments powered by Disqus