Last Updated: Wednesday, September 21, 2011, 04:06
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली : सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करने वाला नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (एनटीआरओ) एक बार फिर सुर्खियों में है. संगठन के एक अधिकारी ने अपनी पांच महिला सहयोगियों का टॉयलेट में वीडियो बना डाला. यह वीडियो तीन साल पहले बना था, लेकिन अब यह सामने आ गया है. खबरों के मुताबिक, एनटीआरओ के हौज खास में मौजूद अस्थायी दफ्तर में तैनात महिला कर्मी ने शिकायत की थी कि टॉयलेट में एक स्पाई कैम लगाया गया था. इस स्पाई कैम से फीड एजेंसी के काउंटर इंटेलीजेंस और सिक्योरिटी यूनिट के कंप्यूटर को भेजी जाती है.
एनटीआरओ इस मामले में दो आंतरिक जांच कर चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस या प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. एनटीआरओ सीधे पीएमओ को रिपोर्ट करता है. पहली जांच एक वरिष्ठ महिला अधिकारी ने की. इसके बाद लिखित आदेशों के जरिए औपचारिक जांच का आदेश दिया गया. यह जांच एनटीआरओ के तकनीकी प्रमुख वीके मित्तल कर रहे हैं, लेकिन मित्तल ने जांच का जिम्मा मिलने के कुछ समय बाद से सुप्रीम कोर्ट की शरण में हैं. मित्तल ने एजेंसी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कुप्रबंधन और वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं. मित्तल ने मीडिया को जानकारी दी है कि उन्होंने तत्कालीन एनटीआरओ प्रमुख केवीएसएस प्रसाद राव को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.
First Published: Wednesday, September 21, 2011, 13:29