एनडीए और लेफ्ट का भारत बंद आज

एनडीए और लेफ्ट का भारत बंद आज

नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में साढ़े सात रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के विरोध में राजग, वामदल और व्यापारी संगठनों ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है। बंद के फलस्वरूप 31 मई को जगह-जगह धरना-प्रदर्शन होंगे। वहीं, दिल्ली में सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा चक्का जाम करेगी।

भाजपा नीत एनडीए ने संसद के बजट सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद पेट्रोल की कीमत में वृद्धि को, कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त जनता के साथ क्रूर मजाक बताते हुए 31 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया। वहीं, मार्क्सकवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में चारों वामपंथी दलों ने बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग को लेकर इसी दिन अखिल भारतीय विरोध दिवस को आह्वान किया है।

राजग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी ने मुंबई में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बयान में पेट्रोल कीमत में वृद्धि को जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा करार दिया था और इसके विरोध में भारत बंद की घोषणा की थी।

माकपा के महासचिव प्रकाश करात, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सुधाकर रेड्डी, फारवर्ड ब्लाक के महासचिव देवब्रत विश्वास तथा रिवोल्यूशरी सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव जे चंद्रचूडन ने बुधवार को यहां एक साझा वक्तव्य में कहा कि वे कल पूरे देश में हड़ताल, प्रदर्शन, धरना, रास्ता रोको तथा रैलियों का आयोजन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 00:13

comments powered by Disqus