एनडीए का समर्थन नहीं करेगी एनसीपी : तारिक अनवर

एनडीए का समर्थन नहीं करेगी एनसीपी : तारिक अनवर

लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महासचिव और केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री तारिक अनवर ने यहां रविवार को कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन नहीं करेगी। अनवर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राकांपा अमेठी और रायबरेली में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र रूप से या कांग्रेस सहित अन्य दलों से समझौता कर चुनाव लड़ सकती है।

मोदी पर निशाना साधते हुए अनवर ने कहा कि जबसे भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में मोदी का नाम आया है, तबसे यह पार्टी संकट में पड़ गई है और उसके सहयोगी साथ छोड़कर जा रहे हैं। जनता दल (युनाइटेड) नेता नीतीश कुमार की ओर बढ़ रहे कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के झुकाव पर उन्होंने कहा कि नीतीश एक राजनीतिक ताकत हैं और उनके आने से संप्रग मजबूत होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 19:42

comments powered by Disqus