Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 23:43

मुंबई : जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार ही प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार होगा। स्वामी ने ग्लोबल पेट्रियोटिक ट्वीप्लेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद सवालों के जवाब में कहा, ‘यदि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार जनता दल यू के धर्मनिरपेक्ष मापदंडों को पूरा नहीं करता है तो राजग के सात में से छह सहयोगियों को इस बात में कोई आपत्ति नहीं है।’
स्वामी ने यह भी कहा कि नेतृत्व का मुद्दा राजग की बैठक में उठाया और निपटाया जा सकता है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय इस प्रकार की बैठक जरूरी नहीं है। इससे पूर्व, स्वामी ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राजग अपने रास्ते पर है और यदि राजग सही तरह से अपने पत्तों को चलेगा तो निश्चित रूप से वह अगली सरकार बनाएगा।
राजग की सहयोगी जनता पार्टी के नेता ने सांप्रदायिक हिंसा निवारण विधेयक लाने के प्रस्ताव के लिए संप्रग की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘उन्हें बेवकूफी भरी हरकतें करने दीजिए। वे इसी बजट सत्र में विधेयक लाएं। मैं अदालत में जाऊंगा क्योंकि इसके प्रावधान चौंकाने वाले हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 23:43