Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 00:29
मुंबई : प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में हुए भर्ती घोटाले के सिलसिले में एक और सेवारत कर्नल को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार लोगों की संख्या आठ हो गयी है।
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि भर्ती के लिए एनडीए द्वारा नियुक्त बोर्ड के शारीरिक प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल एके सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीबीआई ने कहा, पुणे में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूर्णिया और सहरसा जिले में सिंह के आवास पर तलाशी की जा रही है।
सिंह दूसरे ऐसे सेवारत कर्नल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई घोटाले के सिलसिले में कर्नल कुलबीर सिंह समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कर्नल कुलबीर सिंह एनडीए के कमांडेंट सुहास शंकर वाघमारे के स्टाफ अधिकारी थे।
मामले में पिछले सप्ताह तलाशी के दौरान सीबीआई ने 1.76 करोड़ रुपये नगद जब्त करने का दावा किया। एजेंसी ने उम्मीदवारों के नामों की सूची, साक्षात्कार पत्र और रिश्वत देने वालों की सूची भी जब्त करने का दावा किया।
इसके अलावा पुणे में खानेपीने का स्टॉल चलाने वाले एनडीए कर्मी रमेश गायकवाड़, बालकिशन कनोजिया, उनके कर्मचारी विष्णु शर्मा और दो कथित बिचौलिये मनोज शीतक कार और दत्तात्रे शीतल कार को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच पुणे में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने कुलबीर सिंह, कनोजिया, शर्मा और रमेश गायकवाड़ की सीबीआई हिरासत पांच जुलाई तक के लिए बढ़ा दी। हालांकि दोनों दलालों मनोज तथा दत्तात्रे को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 00:29