एनडीए में प्रधानमंत्री पद की रेस से मोदी आउट!

एनडीए में प्रधानमंत्री पद की रेस से मोदी आउट!

एनडीए में प्रधानमंत्री पद की रेस से मोदी आउट! ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : लोकसभा-2014 के चुनाव में अगर एनडीए को बहुमत मिला तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल को लेकर एक बार फिर एनडीए में खींचतान तेज हो गई है। अभी तक इशारों ही इशारों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का विरोध करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब खुलकर मोदी के खिलाफ उतर आए हैं। एक अंग्रेजी दैनिक के मुताबिक, नीतीश ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से आश्वासन मांगा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार न बनाया जाए। नीतीश और गडकरी की 25 जुलाई को गुप्त बैठक हुई थी।

अखबार के अनुसार, गडकरी ने नीतीश को भरोसा दिया है कि एनडीए में पर्याप्त विचार और आम राय बनने के बाद ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला होगा। गडकरी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नीतीश के साथ उनकी मुलाकात हुई है और इस दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर चर्चा हुई थी।

गडकरी ने बताया कि एक हफ्ते पहले दिल्ली में नीतीश के साथ सद्भावपूर्ण बैठक हुई थी। बैठक के दौरान बताया गया कि भाजपा ने अभी पीएम पद को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। जब कभी फैसला लेंगे, उससे पहले एनडीए में शामिल सभी दलों से विचार विमर्श किया जाएगा और आम सहमति होने के बाद ही नाम की घोषणा की जाएगी।

First Published: Sunday, August 5, 2012, 09:21

comments powered by Disqus