`एनडीए वेंटिलेटर पर,आडवाणी के ऑक्सीजन की जरूरत`-Advani`s` concerns and worries of "solution"

`एनडीए वेंटिलेटर पर,आडवाणी के ऑक्सीजन की जरूरत`

`एनडीए वेंटिलेटर पर,आडवाणी के ऑक्सीजन की जरूरत`नई दिल्ली: जनता दल (युनाइटेड) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) वेंटिलेटर के सहारे है और उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एल.के. आडवाणी से ऑक्सीजन की जरूरत है। जद (यू) के नेता के.सी.त्यागी ने कहा कि राजग अभी भी वेंटिलेटर पर है और इसे आडवाणी से ऑक्सीजन की जरूरत है। जैसा कि अटल बिहारी वाजपेयी बीमार हैं और आडवाणी चले गए, हमें नहीं पता कि हम किसकी तरफ देखें।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की घोषणा के बाद आडवाणी के पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देने के नाटकीय फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि शक्ति आडवाणी से कहीं और चली गई है।

जद (यू) ने सोमवार को कहा था कि भाजपा में आडवाणी के मुख्य भूमिका में न रहने पर पार्टी के लिए राजग में बने रहना कठिन होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 14:04

comments powered by Disqus