‘एनसीटीसी पर उठाए मुद्दों पर देंगे ध्यान’

‘एनसीटीसी पर उठाए मुद्दों पर देंगे ध्यान’

नई दिल्ली: गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि राष्ट्री य आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) पर मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्यान देंगे। इस मसले पर जो भी बिंदु उठाए गए हैं उस पर ध्यायन दिया जाएगा।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि तेलंगाना मसले पर अच्छी तरह से चर्चा हो ताकि इस समस्या का समाधान निकालने में मदद मिले। तेलंगाना पर सरकार द्वारा फैसला कब तक लिया जाएगा, इस सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि मामले में विलंब हुआ जरूर हुआ है लेकिन वह चाहते हैं कि इस बारे में अच्छी तरह चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह जम्मू-कश्मीर पर केंद्र के वार्ताकारों की रिपोर्ट पर अच्छी तरह चर्चा की प्रक्रिया चल रही है, उसी तरह तेलंगाना के मामले में भी होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 20:43

comments powered by Disqus