एफडीआई के खिलाफ सड़क पर उतरेगी माकपा

एफडीआई के खिलाफ सड़क पर उतरेगी माकपा

नई दिल्ली : मार्क्समवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को कहा कि बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) देशहित में नहीं है। माकपा ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी।

माकपा सांसद बासुदेव आचार्य ने खुदरा में एफडीआई पर लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि हम वालमार्ट को अपने देश में इतने आसानी ने घुसने नहीं देंगे, हम इसका विरोध करेंगे। हमें पता है कि सरकार यहां हमारी जीत नहीं होने देगी, लेकिन हम इस लड़ाई को संसद से सड़क पर ले जाएंगे और देशभर में एफडीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बहस के दूसरे दिन सदन को सम्बोधित करते हुए आचार्य ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर हरहाल में पुनर्विचार करना होगा, क्योंकि इससे महंगाई और बढ़ेगी। आचार्य ने कहा कि एफडीआई हमारे देश, किसानों और खुदरा क्षेत्र के हित में नहीं है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इसपर पुनर्विचार करे। आचार्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अनुभव बताते हैं कि एफडीआई से न तो किसानों को फायदा हुआ है और न उपभोक्ताओं को। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने खुदरा में एफडीआई की अनुमति दी, वहां लघु उद्योग साफ हो गए। एफडीआई से महंगाई और बढ़ेगी।

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 14:33

comments powered by Disqus