एफडीआई पर हंगामा, संसद सोमवार तक स्थगित - Zee News हिंदी

एफडीआई पर हंगामा, संसद सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली: रिटेल सेक्टर में केद्र सरकार के द्वारा 51 फीसदी एफडीआई की मंजूरी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। गठबंधन सरकार की हिस्सा तृणमूल कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर बहस की मांग की।

 

भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। बाद में जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी हंगामा न थमता देख संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह पूरा हफ्ता जो मंगलवार से शुरु हुआ था हंगामे की भेंट चढ़ गया।

 

इससे पहले लोकसभा में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के मुरली मनोहर जोशी ने और राज्यसभा में अरुण जेटली ने स्थगन प्रस्ताव दिया। दोनों सदनों की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा में जदयू नेता शरद यादव भी अपनी सीट पर खड़े होकर इसका विरोध करते दिखे।

 

सरकार ने गुरुवार को एक अहम बैठक में बड़ा फैसला करते हुए बहुब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी। इससे दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में वालमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के मेगा स्टोर खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

 

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू हुई तो कृषि मंत्री शरद पवार पर गुरुवार को हुए हमले की सभी दलों के नेताओं ने कड़ी निंदा की और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।

 

इस विषय पर सदन के नेता प्रणव मुखर्जी और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे। इसके बाद जैसे ही पीठासीन सभापति एम थम्बीदुरई ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया तो सदस्यों का हंगामा फिर से शुरू हो गया।

First Published: Saturday, November 26, 2011, 00:13

comments powered by Disqus